Hello दोस्तो आज फिर हम लोटे है किसी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ । पर्यटन आज विश्व के सबसे बड़े उद्योगों में स्थान बना लिया है जिसमे से राजस्थान पर्यटन स्थलों की दृष्टि से एक संपन राज्य के रूप में बन गया है। जहां हर साल लाखों सैलानी आते है । राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना 1956 ईस्वी में की गई और 1989ईस्वी में इसे उद्योग का दर्जा दिया गया। और आज हम बात करेंगे जो राजस्थान के प्रमुख पर्यटनो में से एक है ।
अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल (Major Tourist Places In Ajmer)
(1) अढ़ाई दिन का झोपड़ा (Two And A Half Day Hut)
ये प्रसिद्ध इमारत अजमेर में स्थित है मूल रूप से अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहलाने वाली इमारत पहले से ही एक संस्कृत महाविद्यालय था जो विग्रह राज चतुर्थ द्वारा बनवाई गई थी लेकिन बाद में सुल्तान मोहमद गोरी के सेनापति एवक ने इसे मस्जिद में तब्दील करवा दिया गया। इसका नाम अढ़ाई दिन का झोपड़ा पड़ने के दो पहलू या मत है (1) इस इमारत को मंदिर से मस्जिद में बदलने में सिर्फ अढ़ाई दिन का समय लगा था ।(2) मराठा काल में यहां पंजाबशाह बाबा का अढ़ाई दिन उर्स भी होता था इसलिए इसका नाम अढ़ाई दिन का झोपड़ा पड़ गया।
(2) ख्वाजा साहब की दरगाह (Khwaja Sahib's Dargah)
अजमेर में सबसे ज्यादा देशी और विदेशी पर्यटक ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मन्नत मांगने तथा चादर चढ़ाने आते है। सभी धर्म के लोगो में इनकी मान्यता है। दरगाह में तीन मुख्य दरवाजे है। मुख्य द्वार ‘निजाम दरवाजा ’जो हैदराबाद के नवाब द्वारा बनवाया गया था।और दूसरा मुगल सम्राट शाहजहा द्वारा शाहजान दरवाजा बनवाया गया था और तीसरा सुल्तान महमूद खिलजी द्वारा ‘बुलंद दरवाजा’ बनवाया गया था। वहा पर दो प्रकार की देग है जिसमे 4800 किलो तथा छोटी देग में 2240 किलो की खाद्य सामग्री पकाई जाति है जो तांबे की बनी हुई है।
(3) आनासागर झील (Anasagar Lake)
यह अजमेर की सबसे बड़ी और कृत्रिम झील है जिसे राजा अजयराज चौहान के पुत्र अर्नोराज चौहान ने बनवाया था। इन्हें ‘अन्ना जी’ के नाम से पुकारा जाता था तथा इन्ही के नाम पर आना सागर झील का नाम पड़ा।
(4) मेयो कॉलेज (Mayo College)
पहले के समय में भारतीय राजघरानों के बच्चों के लिए यह एक बोर्डिंग स्कूल हुआ करता था। और अंग्रेजो के समय में रिचर्ड बार्क द्वारा 1875 ईस्वी में मेयो कॉलेज की स्थापना की गई। संगमरमर से यह भवन निर्माण बहुत ही आकर्षक लगता है।
(5) सोनी जी की नसियां (Sony Ji Ki Nasies)
यह एक जैन मंदिर है जो 19वी सदी में निर्मित हुआ है यह मंदिर भारत के समृद्ध मंदिरों में से एक है। इसमें जो मुख्य कक्ष है उसे स्वर्णनगरी का नाम दिया गया है। इसका प्रवेश द्वार लाल पत्थर से निर्मित है और अंदर की ओर संगमरमर की दीवारें बनी हुई है।
(6) ब्रह्मा मन्दिर (Brahma Mandir)
पूरे विश्व में एक मात्र ब्रह्मा जी का मन्दिर पुष्कर में स्थित है। चांदी के सिक्कों से जड़ा हुआ ,लाल शिखर और हंस जो की ब्रह्मा जी का वाहन है उस पर विराजमान है।और साथ ही साथ इसी मंदिर में सूर्य भगवान की संगमरमर की मूर्ति प्रहरी की भाती है।इस मूर्ती की मुख्य विशेषता ये है की सूर्य भगवान की मूर्ति जूते उन्हें दिखाए गए है।
(7) पुष्कर सरोवर (Pushkar Sarovar)
पुष्कर को तीर्थो का राजा कहा जाता है। यह ‘तीर्थराज’ के नाम से प्रसिद्ध है। एक इस मान्यता है की इस सरोवर में डुबकी लगाने पर तीर्थयात्रा संपन्न मानी जाती है। इसमें लगभग 9 से 10 मीटर गहरी ये झील 500 से अधिक मंदिरों और 52 घाटो से घिरी हुई है। यह पर देश विदेश से घूमने के लिए आते है।
Written & Posted By - Rakesh Kumar Prajapati | TADKABRIGHT.COM
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.