इंटरनेट का उपयोग | Internet Access - TadkaBright.Com

TadkaBright || दोस्तों आज का ये आर्टिकल बहुत ज्यादा खास और बहुत ज्यादा लम्बा होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम इंटरनेट का उपयोग जानने वाले हैं। आज हम इंटरनेट का उपयोग, वर्ल्ड वाइड वेब (WWW), ब्राउज़र, वेबसाइट, यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल URL), डोमेन नेम सिस्टम (DNS), इंट्रानेट (Intranet) और कनेक्टिंग टू इंटरनेट (इंटरनेट से जुड़ना) आदि सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे -

➤ इंटरनेट (Internet) :

इंटरनेट सूचना संप्रेषण का एक वैश्विक कंप्यूटर नेटवर्क (ऐसे कंप्यूटर्स जो आपस में कनेक्टेड हैं)यह यूजर्स व सूचना आदान-प्रदान करने का मंच प्रदान करता है इंटरनेट में संचार के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोटोकॉल्स का प्रयोग किया जाता है जिससे डाटा ट्रांसफर में उद्देश्य प्रस्ताव को बनाए रखने में मदद मिलती है इन कंप्यूटरों में सरकार‚विश्व विद्यालय‚कंपनीज‚एवं लोगों के व्यक्तिगत कंप्यूटर शामिल हैं ज्यादातर इंटरनेट सेवा क्लाइंट सर्वर मॉडल पर कार्य करती हैं जब कोई कंप्यूटर फाइल रिसीव कर रहा होता है तो क्लाइंट कहलाता है तथा जब वह फाइल सेंड कर रहा होता है तो वह सर्वर बन जाता है इंटरनेट पर एक्सेस प्राप्त करने के लिए उस क्षेत्र में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ अकाउंट खोलना होता है।

इंटरनेट का उपयोग (Internet Access) - 


Internet Ka Upyog Internet Access Tadka Bright
 

कम्युनिकेशन (संचार) | Communication

इंटरनेट का प्रयोग हम अपने से दूर रह रहे लोगों से संचार करने के लिए काफी आसानी से कर सकते हैं इंटरनेट के आने के पहले यह काम काफी मुश्किल हुआ करता था लेकिन इंटरनेट ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है इसके जरिए लोग ईमेल‚ टेक्स्ट एवं वॉइस चेट‚तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संदेश संप्रेषण के कार्य को कर पा रहे हैं इंटरनेट द्वारा प्रदान की गई तेज रफ्तार संचार व्यवस्था हमारे लिए अमूल्य उपहार है वर्तमान में इंस्टेट मैसेजिंग एवं सोशल मीडिया इंटरनेट के द्वारा कम्युनिकेशन के कुछ उदाहरणों में से एक है।

 

रिसर्च (शोध) | Research

शोध एक ऐसा कार्य है जिसको करने के लिए बड़ी मात्रा में शोध विषय से संबंधित साहित्य के पुनर्विलोकन की आवश्यकता होती है शोध विषय से संबंधित साहित्य एवं संदर्भ को एकत्रित करना एक कठिन कार्य हुआ करता था पर जब से इंटरनेट का विकास हुआ है एक क्लिक मात्र से विषय से संबंधित पूरे विश्व के हजारों शोध पत्र एवं पुस्तकें उपलब्ध हो जाती हैं वर्तमान में शोध विषय के लिए लाभप्रद सैकड़ों जानकारियां आपको इंटरनेट पर मिल जाती हैं साथ ही आप सोशल मीडिया के जरिए आपके विषय से संबंधित विश्व के विभिन्न विषयों से जुड़कर शोध समस्या से संबंधित परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं


एजुकेशन (शिक्षा) | Education

वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार ओं के प्रसार में इंटरनेट की बड़ी भूमिका नजर आ रही है ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म विकसित हो रहे हैं जिसके जरिए लोग रजिस्टर होकर घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं साथ ही विकिपीडिया जैसी सोशल साइट्स के जरिए ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज विकसित हो रहे हैं आज विभिन्न शिक्षण संस्थान यूट्यूब के जरिए वीडियो लेक्चर अपलोड करके ऑनलाइन इंटरएक्टिव लर्निंग को प्रोत्साहित कर रहे हैं साथ ही विभिन्न विषयों से संबंधित सेल्फ लर्निंग मैटेरियल की पीडीएफ फाइल भी उपलब्ध कराई जा रही हैं गूगल स्कॉलर‚इन्फ्लेबनेट जैसे तमाम प्लेटफार्म हजारों की संख्या में शोध जनरल एवं पुस्तके ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं।


फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन (वित्तीय लेनदेन) | Financial Transaction

वित्तीय लेनदेन से आशय मुद्रा के हस्तांतरण से हैं इंटरनेट ने ऑनलाइन मुद्रा हस्तांतरण प्रणाली को विकसित की है जिसके द्वारा आप अपने बैंक खाते से पूरे विश्व में मुद्रा हस्तांतरण कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने खाते को बैंक की ऑनलाइन सर्विस से जोड़ना होगा इसके उपरांत आप बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करके मुद्रा 1 सत्रह के कार्य को कर सकते हैं इसके अलावा इंटरनेट ने प्लास्टिक मनी की अवधारणा को भी विकसित किया है जिसे डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड जैसे नामों से संबोधित किया जाता है इसके द्वारा भी आप बैंक के एटीएम के द्वारा मुद्रा प्राप्त कर सकते हैं साथियों ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं
 

रियल टाइम अपडेट | Real Time Update

इंटरनेट आपको विश्व जगत की विभिन्न ताजा जानकारियों से अवगत करता है इंटरनेट 24 घंटे अपडेट समाचार लोगों को तक पहुंचाता है आप इससे जुड़कर बिजनेस‚ खेल‚ वित्त‚ राजनीति‚ मनोरंजन एवं बहुत से सामाजिक मुद्दों से संबंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इंटरनेट सुचना सुपरहाईवे है जो आज हर क्षेत्र की जरुरत बनता जा रहा है। यह एक ऐसा कौशल है जो हमें ऑनलाइन वर्ल्ड से जोड़ कर डिजिटल लिट्रेट (साक्षर) बनाता है। 

इंटरनेट का उपयोग तो लगभग आप जान ही गए होंगे इसके अलावा भी इंटरनेट का उपयोग होता है जो निम्न प्रकार निचे दिए गए है अगर हम इस आर्टिकल में सभी क्षेत्र बताएँगे तो ये बहुत बड़ा हो जायेगा और आप इसे पड़ते पड़ते बोर हो जाओगे इस्सलिये अब अन्य क्षेत्रों को अलग अलग आर्टिकल में बताया है -



अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो निचे कमेंट जरूर करे और अगर आप कंप्यूटर से रिलेटेड और भी जानकारी प्राप्त करना कहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद। 

Written & Posted By - Manish Kumar Gangotri || TadkaBright.Com

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने