कोरोना से ठीक हुए लोगों में वैक्सीन के बाद उम्र भर के लिए बन सकती है इम्यूनिटी, बूस्टर डोज की अब नहीं होगी कोई जरूरत
कोरोना की ज़द मे आने के बाद हमें कितने दिनों तक दोबारा नहीं होगा इंफेक्शन? कोरोना की दोनों डोज लगने के बाद, कितने दिनों के लिए कोरोना से सुरक्षित है आप?
कोरोना से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब अमेरिका में तलाशे गए हैं। पिछले दिनों अमेरिका की एक मेग्ज़ीन साइंस जर्नल नेचर में पब्लिश हुई दो शोध के अनुसार कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी कम से कम एक साल और ज्यादातर लोगों में उम्र भर के लिए भी इम्यूनिटी बनी रहती है। ये इम्यूनिटी वैक्सीनेशन के बाद भी काफी हद तक सुधर जाती है।
कोरोना से ठीक हुए लोगों को बूस्टर डोज की कोई जरूरत नही
दोनों स्टडीज से साफ पता चलता है कि कोरोना से ठीक हुए ज्यादातर मरीज, जिन्होंने ठीक होने के बाद वैक्सीन लगवाई है, उन्हें बूस्टर खुराक़ की कोई जरूरत नहीं होगी। लेकिन ऐसे लोगों को बूस्टर डोज की लेनी पड सकती है, जो पहले संक्रमित नहीं हुए या जिन लोगों में संक्रमित होने के बाद भी मजबूत इम्यूनिटी पैदा ना हुई हो। आपको बता दें की फिल्हाल ऐसे लोगों की तादाद अभी बेहद कम है। दोनों ही रिपोर्ट्स के लिए ऐसे लोगों के केस स्टडी किए गए जिन्हें तकरीबन एक साल पहले ही कोरोना हुआ था।
बिना बूस्टर डोज के B cells नाकाम करती है वायरस के वैरिएंट्स को
न्यूयॉर्क की मिशेल नसनवेग ने बताया की कोरोना इंफेक्शन की वजह से पैदा होकर और वैक्सीनेशन से भी मजबूत होने वाली B सेल इतनी ताकतवर होती हैं कि ये बूस्टर डोज के बिना वायरस के वैरिएंट्स को नाकाम करने की ताकत रखती हैं। रॉकफेलर कोशिकाओं के स्मृति परिपक्वता पर भी शोध कर चुके हैं। डॉ. नसनवेग का यह भी बताया कि जिन मरीजों को कोरोना हुआ है और उन्हें वैक्सीन भी लगी हुई है, उनमें काफी जबरदस्त एंटीबॉडीज थे, ऐसा इस लिए क्योंकि उन मरीजों में लगातार एंटीबॉडीज बनती रहती हैं। उम्मीद यह भी है की ये तमाम एंटीबॉडीज काफी लंबे वक्त तक रह सकती है।
अगर कोरोना नहीं हुआ है तो आपको वैक्सीन के बाद भी है बूस्टर डोज की जरूरत
डॉ. का कहना है कि ऐसे परीणाम केवल वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में हा नजर नहीं आएंगे, क्योंकि इम्यून मेमोरी नेचुरल तरीके से होने वाले इंफेक्शन की जगह वैक्सीन से पैदा होने वाली इम्यूनिटी में अलग-अलग काम करती हुई नज़र आती है। जिसका मतलब है कि अगर कोई कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है और उसने वैक्सीन लगवाई है तो उसे बूस्टर डोज लेने की जरूरत होगी।दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.