12वीं की परीक्षा कराने या न कराने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 2 दिन का मांगा वक्त
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम होंगे या नहीं इस मामले पर अगले 2 दिन में फैसला हो सकता है। केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस के लिए अपना प्लान पेश करने का वक्त मांगा है। इस मामले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के जरिए जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच के सामने बहस हुई।
इस दरमियान भारत के अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्र सरकार अगले 2 दिन में तय कर लेगी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और ICSE के 12वीं के एग्ज़ाम होगें या नहीं। आपको बता दें की इस मामले पर अगली सुनवाई 3 मई को होनी है।
केंद्र की दलील पर सुप्रिम कोर्ट ने 2 दिन की मोहलत देते हुए कहा कि आप जो भी निर्णय लेंगे, उसके पीछे आपको कोई मजबूत दलील जरूर देनी होगी। जस्टिस खानविलकर ने कहा, 'बच्चों को काफ़ी उम्मीद थी कि इस साल भी पिछली साल की तरह ही एग्ज़ाम नहीं होगें और नंबरिंग के लिए मेथड सिस्टम एक बार फिर अपनाया जाएगा।
याचिकाकर्ता ने बताया की ये बहस उम्मीद जगाने वाली
CBSE के एग्ज़ाम कैंसिल करने की पिटीशन डालने वाली वकील ममता शर्मा ने बताया की सोमवार को हुई बहस उम्मीद जगाने वाली है। बेंच ने पॉजिटिव संदेश दिया है। आशा है कि आने वाले गुरुवार को इस मामले पर फैसला स्टूडेंट्स के हक में ही आएगा।एडवोकेट ममता शर्मा ने बताया की, 'उन्होंने एग्ज़ाम की प्रक्रिया और नतीजों को जल्द घोषित करने की भी बात माननीय कोर्ट के समक्ष रखी है। इस पर कोर्ट ने उन्हें पॉजिटिव जवाब दिया है।ये फैसला शिक्षा मंत्री की बैठक में भी हो सकता है
सेंटरल एजुकेश्न मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक 1 जून को CBSE बोर्ड के साथ बैठक करने वाले हैं। उम्मीद है कि इस बैठक में भी कोई फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले की मीटिंग में CBSE ने एग्जाम कराने के लिए 2 विकल्प दिए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 12वीं के एग्जाम होंगे। लेकिन इसके लिए कोई तारीखें और फॉर्मेट नहीं बताए गये है। वहीं स्टेट 12 की परीक्षा के लिए मुनसिब फैसला बोर्ड पर ही छोड़ा गया है।बच्चों ने CJI को भी लिखी थी चिट्ठी
25 मई को CBSE 12वीं कक्षा के तकरीबन 300 बच्चों ने CJI एनवी रमना को चिट्ठी लिखी थी। अपने लेटर पिटीशन में बच्चों ने कोरोना महामारी के बीच एग्जाम कराने को लेकर CBSE के फैसले को रद्द करने की मांग की थी। बच्चों ने SC से सरकार को असेसमेंट तरीका तय करने की भी अपील की थी।दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.