यूट्यूब की जीवनी और उसकी सफलता की कहानी ( YOUTUBE SUCCESS STORY )
आज के समय में यूट्यूब पर आपको आपके हर समस्या के समाधान मिल जाएंगे और ये भी बता दें की आज हम आपको इसी प्लेटफ़ॉर्म की सफलता की पूरी कहानी तो आईए बिना वक्त गंवाए यूटयूब की सफलता की कहानी को शुरू करते हैं रजिस्टर्ड सदस्य वीडियो देखना ,अपलोड करना , साझा करना, पसंदीदा वीडियो के रूप में जोड़ना ,रिपोर्ट करना, कमेंट करना और दूसरे सदस्यों के चैंनल की सदस्यता लेना इन तमाम कामों को कर सकता है।
रजिस्टर्ड ना हुए लोग केवल वीडियो ही देख सकता है। आज कल लोग इसे वीडियो ब्लॉग्गिं के नाम से भी इस्तेमाल कर रहे है। इसमें केवल आम लोगो से लेकर बड़ी कम्पनियो के वीडियो भी होते है , इन वीडियो में,टीवी के प्रोग्राम, गाने के वीडियो ,वीडियो क्लिप फ़िल्म के ट्रैलर भी होते है।
यूट्यूब के निर्माता और ये कैसे बना
जाने माने यूट्यूब को फरवरी 2005 में पेपाल के पूर्व तीन कर्मचारियों ने बनाया था। उनके नाम स्टीव चैन, चाड हर्ले, जावेद करीम है जोकि यूट्यूब के निर्माता माने जाते है। पेपाल में काम करने से पहले तीनों लोग आपस में अनजान थे हर्ले ने डिजाइन की पढ़ाई की थी, चेन और करीम ने कंप्यूटर साइंस में एक साथ पढ़ाई की थी। यूट्यूब का ऑफिस सबसे पहले पिज़्ज़ेरिया और जापानी रेस्तरां सैन मेटो, कैलिफोर्निया के ऊपर था। तीनो निर्माताओं ने ये बात महसूस की वीडियो शेयर करने के लिए कोई भी मंच नहीं है और इस प्रोजेक्ट के साथ उन्होंने काम करना शुरू किया। उन्होंने इसके बारे में न केवल सोचा बल्की इस पर काम करना भी शुरु कर दिया।यूट्यूब का पहला वीडियो कब बनाया
यूट्यूब को 14 फरवरी 2005 में वीडियो अपलोड करने वाले एप्प में शमिल किया गया था। यूट्यूब पर पहला वीडियो जावेद करीम जो यूटयूब के सह संस्थापक है उन्होने 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया था,जिसका टाइटल मी एट द जू था जैसा नाम से साफ होता है की ये विडियो किसी जू में बनाया गया है इसकी रिकॉर्डिंग सैन दिआगो के चिड़ियाघर में की गई थी। फिल्हाल यह वीडियो 155 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है और लगभग 7.1 मिलियन से ज्यादा लाइक भी मिले है। जिसके बाद इस साइट पर एक साल में तकरीबन 10 करोड़ से भी ज्यादा वीडियो अपलोड किये जा चुके है।गूगल ने ख़रीदा यूटयूब को
9 अक्टूबर सन 2006 को ऐलान हुआ की यूट्यूब को अब गूगल ख़रीदेगा और 13 नवम्बर 2006 में गूगल ने यूट्यूब को 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। और अब इसका मुख्यालय अमेरिका के सैन ब्रूनॊ, कैलीफोर्निया शहर में मौजूद है। आज यूट्यूब पे लगातार अनगिनत वीडियो अपलोड हो रहे है और आज गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा वेबसाइट बन चुकी है। एक रिसर्च के मुताबिक यूट्यूब पे एक मिनट में 500 घंटे से ज्यादा की वीडियो सामग्री अपलोड की जाती है।दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.