विराट कोहली और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने लगवाई वैक्सीन
देश कोरोना जैसी भयावह बीमारी से जूझ रहा है ऐसे में दवाई और कड़ाई बेहद जरूरी है।विश्व भर में कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना के टिके लगाए जा रहे हैं और अब तक लाखो लोग कोरोना के टिके अब तक लगवा चुके है जबकि भारत सरकार के 18–44 साल के लोगों को टिके लगाने का ऐलान होने के बाद से युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तमाम युवा अपना रजिस्ट्रेशन कर वेसिनेशन सेंट्रो पर जा कर टिके लगवा रह है।
विराट कोहली और इशांत शर्मा ने लगवाई वैक्सीन
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और इशांत शर्मा ने भी इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना के टिके की पहली खुराक लग वा ली है इतना ही नहीं कोरोना का टीका लगवाने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने सभी लोगों से अपील की जितना जल्दी हो सके सभी कोरोना का टीका लगवा लें। आपको बता दे की भारतीय कप्तान विराट कोहली और इशांत शर्मा ने कोरोना की पहली डोज सोमवार को ली जिसकी जानकारी दोनो ने सोशल मीडिया के जरिए दी। विराट कोहली ने अकेले जा कर वैक्सीन लगवाई तो इशांत शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके टीका लगवाने की बात बताई।
दरअसल भारतीय टीम को जल्दी इंग्लैंड दौरे पर जाना है जिससे पहले एक एक कर सभी खिलाड़ी कोरोना का टीका लगवा रहे है
भारतीय टीम के किन किन खिलाड़ियों ने लगवा ली वैक्सीन
भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर रवाना होगी। इस दौरान वह न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।आपको बता दें कि विराट कोहली से पहले टीम इंडिया के शिखर धवन, टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने वैक्सीन की पहली डोज लेते हुए तस्वीर शेयर की थी.
टीम इंडिया की तरफ से सबसे पहले वैक्सीन मार्च के महीने में हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाई थी. टीम इंडिया को कुछ ही दिनों में इंग्लैंड दौरे पर जाना है इससे पहले ही कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।
विराट कोहली ने कोरोना काल में लोगो को मदद के लिए 2 करोड़ दिए
वहीं कोरोना की जंग में कोहली और अनुष्का ने फंड रेजिंग अभियान शुरू किया है. विराट ने वाइफ अनुष्का के साथ मिलकर 2 करोड़ रूपये कोरोना की जंग में मदद करने के लिए दान भी दिए हैं.विराट और उनकी पत्नी अनिष्का ने लोगों से अपील की थी कि जितना हो सके इस मुहिम में अपना योगदान दें. वहीं, इस कपल की अपील पर लोगों ने दिल खोलकर मदद की. शुक्रवार को विराट और अनुष्का ने इस मुहिम की शुरुआत दो करोड़ रुपये की राशि के योगदान के साथ की थी. उन्होंने अपने फैन्स से भी अपील की थी कि मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए आगे आएं. जिसके बाद कोविड 19 रिलीफ फंड में महज 24 घंटों के अंदर 3 करोड़ साठ लाख रुपये की रकम इकट्ठा हो गई.
सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान अपने फैन्स से हमेशा बचकर रहने की अपील करते रहते हैं. और हमेशा अपील करते है की जब तक जरूरी न हो तब तक घर से बाहर निकलने की कोशिश न करे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.