UG फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की तैयारी में यूपी सरकार

up sarkaar ka bada faishal ug first aur second year ke student ko promote


यूपी सरकार का बड़ा फैसला UG फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट : -

 उत्तर प्रदेश में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे तकरीबन 30 लाख स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर सामने आ रही है फिलहाल की जानकारी के मुताबिक इस बार भी राज्य सरकार ग्रेजुएशन में फर्स्ट और सेकेंड ईयर वालों के साथ PG फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की तैयारी में जुट चुकी है। UG फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को पेपर देने होंगे, जो जून-जुलाई के आस पास हो सकते हैं। इनमें बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स शामिल हैं


जराए के मुताबिक, जिन स्टूडेंट्स की पढ़ाई सेमेस्टर प्रक्रिया के तहत होती है, उनमें भी 1 से 5वें सेमेस्टर तक के एग्जाम नहीं कराने की तैयारी सरकार कर रही है। फाइनल सेमेस्टर के एग्जाम भी जून या जुलाई में होने की संभावनाएं हैं। इनमें बीटेक, फार्मेसी, मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी शामिल है। मानो अब सरकार इसका मूड बना चुकी है। फिलहाल, 3 कुलपतियों की एक कमेटी बनाकर इस बारे में रिपोर्ट मांगी गयी है इसके बाद सरकार इसका ऐलान कर सकती है


सरकार का आखिरी फैसला क्या होगा : -


परीक्षाओं को लेकर सरकार की तरफ से अभी आखरी फैसला होना बाकी है। यूपी सरकार ने इसके लिए 3 कुलपतियों की एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी को 7 दिन के भीतर परीक्षाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी।


गठित इस कमेटी में लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो. आलोक राय, और कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. विनय पाठक और रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली के प्रो. कृष्ण पाल सिंह शामिल हैं जो की अगले 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे


कोरोना की स्थिति को हुए लिया गया फैसला : -

फिलहाल यूपी में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस और तीसरी लहर का खतरा परदेश के लोगों को सता रहा है। और इस वक्त सरकार किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। 


आंकड़ों के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से राज्य में पिछले 25 दिन में एक्टिव केस में करीब 46 हजार की गिरावट देखने में आई है। पहले 20 अप्रैल तक प्रदेश में 2,23,500  एक्टिव केस थे। वहीं लॉकडाउन के बाद 15 मई तक यह संख्या घटकर  1,77,300  पहुंच गई।


और अभी प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है गांवों में जिनकी मौत हो रही है उनका कोई रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है। सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 12,547 नए संक्रमित मामले मिले हैं और 28,407 मरीज सेहतयाब भी हुए हैं। जबकि प्रदेश में 281 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक 17,238 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।


दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को LIKE कमैंट्स एंड SHARE  करे | 


JAI HIND !! JAI BHARAT  !!

Stay Home Stay Safe

POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA 





Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने