सुपर स्टार सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता को हुआ कोरोना

salmaan kio behan alvira aur arpita ko hua corona


सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता को हुआ कोरोना

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है मुल्क भर में हजारों लोगों की मौत भी हो रही है वहीं लाखों लोग ठीक होकर अपने घर वापस भी आ राहे है। इसकी चपेट में आने से कोई नहीं बच पाया है। आमलोगों से लेकर राजनेता और अभिनेता सभी वायरस के शिकार हो रहे हैं। वही अब इस वायरस ने फिल्मी जगत को भी अपना निशाना बना लिया है अभी तक कई फिल्मी सितारों की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। कई लोगों ने इसको सिखक्स्त दी तो कई हीरो अपनी जान से भी हाथ धो चुके है।

सलमान खान  की बहन को हुआ कोरोना

कुछ ऐसा ही खुलासा फिल्म इंडस्ट्री के सलमान खान ने भी किया है दरअसल सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी और इसी वक्त सलमान खान ने मीडिया को बताया की उनकी दोनों बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलविरा खान अग्निहोत्री कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण नही थे रूटीन चेकअप के वक्त उन्होंने ये टेस्ट कराए थे जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

सलमान के करीबीयो को हुआ कोविड

सलमान खान ने ये भी बताया की पिछली बार की तुलना में ये करो वायरस ज्यादा भयावह और खतरनाक बताया है उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया की पहले कोरोना वायरस केवल सुनने में आता था लेकिन इस बार तो इसने अपना खतरनाक रूप भी दिखा दिया है। उन्होंने बताया की पिछली बार उनके दो ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था लेकिन इस बार तो उनके घर के सदस्यों और करीबियों को कोरोना हो रहा है।

आपको बता दे कि सलमान खान की दोनो बहने शादीशुदा है अर्पिता खान ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी की थी। आयुष शर्मा इस समय फिल्मों में ऐक्टिव हैं। वहीं, अलवीरा खान ने ऐक्टर और प्रड्यूसर अतुल अग्निहोत्री से शादी की थी।

सलमान ने दी  कालाबाजारी करने  वालो को धमकी

साथ ही सलमान खान ने प्रेस वार्ता में ये भी बताया की  उनके पास रोज सैंकड़ों फोन आते है और लोगो उन्हे बता ते है की उन्हें बेड की जरूरत है या ऑक्सीजन की और कोई लोग तो उनसे काला बाजारियों की शिकायत भी करते है। सलमान खान ने कला बाजारी करने वालों को चुनौती देते हुए कहा की वो सुधार जाए लोगों की मजबूरियों का फ़ायदा न उठाए क्योंकि अभी तक जिन लोगो की जान गई है उसमें ज्यादातर लोग मिडिल क्लास के है जो पैसे की किल्लत के कारण इलाज के आभाव में अपनी जान अस्पतालों के बाहर गवां दें रहे है।

पिछले कुछ दिनों के करना के आंकड़े देखे तो ये 4 लाख के भी पार जा रहे है इसे देखकर लगता है की शायद अब इस वबा से बच पाना बेहद मुश्किल है और जब से इसने फिल्मी जगत का रुख किया है तब से कई दिग्गज अभी नेता अब तक इस वायरस के संग जंग में अपनी जान की बाजी हार गए है।


दोस्तो अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आता है तो इसे लिखे कमेट्स एंड शेयर करे | 

STAY HOME   STAY SAFE 

JAI HIND !! JAI BHARAT !! 

WRITTEN BY - SALMAA N KHAN

POSTED BY - SAHIL SINGH SHAKYA  
 
 

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने