संजय दत्त बने UAE गोल्डन वीजा पाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर, क्यों दिया गया ये सम्मान
संजय दत्त बने गोल्डन वीजा पाने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर
अलग तस्वीर में संजय दत्त कुछ गार्ड्स के साथ पोज देते भी नज़र आ रहे हैं सोशल मीडिया पर गोल्डन वीजा से सम्मानित किए जाने के बारे में संजय दत्त ने बताते हुए यूएई सरकार का भी शुक्रिया अदा किया है। एक्टर को इस सम्मान से यूएई के डायरेक्टर जनरल ने सम्मानित किया है यूएई गोल्डन वीजा, के नाम से अगर आप ये सोच रहे हैं की ये कोई सोने का वीज़ा है तो आप बिल्कुल गलत है।
यूएई गोल्डन वीजा क्यों दिया जाता है
आपको बता दें कि, इस तरह का वीजा केवल उन लोगों को ही दिया जाता है जो अपने कार्यक्षेत्र में बहुत नाम कमा चुके हों और काफी टैलेंटेड हों। ऐसे लोगों को यूएई सरकार वहा बसाने और उनके हुनर का फायदा उठाने के लिए ही गोल्डन वीजा देती है।इस तरह का गोल्डन वीजा पाने वाले को अरब देश में बहुत सुविधाएं भी दी जाती हैं। फिलहाल एक्टिंग के फील्ड में गोल्डन वीजा पाने वाले संजय दत्त भारत के पहले अभिनेता हगोल्डन वीजा से संजय को मिलेंगे कई फायदे यूएई सरकार से मिले सम्मान को लेकर संजय दत्त बहुत खुश है, अपने काम की वजह से वह अक्सर दुबई जाते रहते हैं और अब इस वीजा के डी उन्हें अपनी यात्रा में काफी फायदा मिलेगा।
ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, ‘यूएई के डायरेक्टर जनरल की मौजूदगी में यूएई के लिए गोल्डन वीजा पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। साथ ही आपको बता दें कि दुबई टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर रहे शाहरुख खान को भी अभी तक गोल्डन वीजा नहीं मिला है।
दुबई के प्रिंस को भी दी थी संजय दत्त ने बच्चों की मुबारकबाद
दत्त ने अपने ट्वीट में फ्लाईडुबा के हमद ओबैदल्ला को भी उनके समर्थन के लिए शुक्रिया दिया है। साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में ही दुबई के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम दो जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। इस मौके पर अभिनेता संजय दत्त ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी। संजय दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘जुड़वां बच्चों के पैदा होने पर शेख हमदान मोहम्मद को मुबारकबाद। मैं उनके लिए प्यार, भाग्य और खुशी की कामना करता हूं।‘दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.