सलमान ने "राधे" को 170 करोड़ में बेचा, जिससे किसे मुनाफा होगा और किसे नुकसान

Salman Khan Ne Radhe Ko 170 Crore Me Becha Jisse Kise Nuksaan Hai Aur Kise Munafa

सलमान ने राधे को 170 करोड़ में बेचा, जिससे किसे मुनाफा होगा और किसे नुकसान

तड़का ब्राइट || सलमान की राधे ओरिजनल प्लान के हिसाब से 2020 में ही रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पाई जो इस साल 13 मई को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के चलते देश के सभी सिनेमाघर बंद है और फिल्म इंडस्ट्री अब किसी भी नुकसान को उठाना नहीं चाहती है। 


Zee 5 ने कितने में ख़रीदे "Radhe" के सारे राइट्स  

आपको बता दे की जब जनवरी में कोरोना के आंकड़े गिरते चले गए थे उस वक्त सलमान की फिल्म राधे का सौदा Zee–5 के साथ किया और राधे के सारे राइट्स 230 करोड़ मे Zee को बेच दिए जी के मुताबिक जी को अंदाजा था की 230 करोड़ के इस निवेश से वो तकरीबन 400 करोड़ की कमाई कर पाएंगे लेकिन जब कोरोना की दूसरी लहर आई जिसके चलते सभी सिनेमाघर बंद हो गए तब फिल्म राधे को लेकर दुबारा नेगोशिएशन शुरू हुआ और सूत्रों के मुताबिक Zee ग्रुप को 170 करोड़ मे ही राधे के सारे राइट्स मिल गए।


"Radhe" मूवी से किसे हुआ नुकसान 

पिछले महीने जब कोरोना उफ़ान पर था ऐसे में कई दिग्गज अभीनेताओं की फिल्म रिलीज होने की तारीखें टाल दी गई लेकिन सलमान खान ने अपने फैंस की हुई कमिटमेंट अब पूरी कर दी है वैसे तो ये फिल्म आम तौर पर सिनेमा घरों में पहले रिलीज होती थी फिर ओटीटी पर अब जैसा की मुल्क में लॉकडाउन है तो अब ये पहले ओटीटी पर रिलीज होगी जिसका सीधा नुकसान तमाम सिनेमाघरों को ही मिलेगा।


"Radhe" मूवी से किसे हुआ मुनाफा 

नई डील के मुताबिक जी ग्रुप सलमान को Zee करोड़ रुपए पहले ही दे चुका है। इस सौदे में भी सलमान खान को मुनाफा ही है। ये होम प्रोडक्शन की फिल्म है। सिर्फ सलमान ही बड़े स्टार हैं। सिर्फ सलमान के एक्शन पर फिल्म चलती है, इसलिए गाना, सेट या दूसरी चीजों पर ज्यादा खर्च नहीं हुआ।


सूत्र बताते हैं कि 'राधे' UAE सहित अरब देशों में 700 शो करने जा रहा है। वहां के लोगों ने डेढ़ साल से कोई हिंदी फिल्म नहीं देखी है। ऊपर से ये सलमान की फिल्म है और मौका भी ईद का है ऐसे में जी ग्रुप को कई गुना ज्यादा फायदा मिलेगा। आपको बता दे की पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को ‘राधे’ से काफी नुकसान की भरपाई होने की उम्मीद थी। जब सलमान ने हाइब्रिड रिलीज की घोषणा की थी, तब उनका दिल टूट गया था। तब भी भारत के सिनेमा ऑनर्स एसोसिएशन के प्रमुख नितिन दातार ने बताया था कि राधे के बाद और फिल्मों की रिलीज का फ्लो नहीं है। इसलिए शायद ही कोई सिनेमा हॉल ऑनर इस एक फिल्म के लिए सिनेमाघर को खोलने की कवायद करेगा


सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर आयी "Radhe" मूवी 

आपको बता दे की एक ही दिन ओटीटी रिलीज के फैसले से मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एसोसिएशन भी नाराज था। उन्होंने आज तक घोषित नहीं किया कि वो राधे को मल्टीप्लेक्स में लगा रहे हैं या नहीं। वैसे सलमान जैसे स्टार से कोई संबंध भी खराब नहीं करेगा। यही वजह है की सलमान की राधे अब सिनेमाघरों से पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर आयेगी।


अगर आपको हमारी ये खबर अच्छी लगी तो हमें ऐसी ही खबर भेजने के लिए "अनुमति दे" या फिर निचे स्क्रॉल करके ईमेल द्वारा "सब्सक्राइब" करे या "सदस्यता ले" और निचे कमेंट करके इस आर्टिकल को शेयर भी करे। धन्यवाद !


Stay Home Stay Safe


Written by - Salman Khan 


Posted by - Manish Kumar Gangotri 

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने