पिचाई की मीटिंग कैसे बनती है सफल
कोरोना के चलते ऑफिस के सभी काम परभावित हुए है। और इससे साफ पता चलता है की इससे मीटिंग भी कतई अछूती नहीं रही होंगी। दुनिया के किसी भी हिस्से में टीमों को मीटिंग आयोजित करने के लिए काफी सारी दिक्कते हो रही होंगी क्योंकि कोरोना ने अपने पैर न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में खतरनाक तौर पर फैला रखे है।
हर मीटिंग मे सभी लोगों का मौजूद होना भी मानो एक चुनौती बन गया हो इन जैसी कई और परेशानियों को देखते हुए सुंदर पिचाई को भी पिछले काफी समय से ये तमाम दिखाते हो रही थी। ऐसे में यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि पिचाई अपनी वर्चुअल मीटिंग को कैसे प्रैक्टिकल बनाते थे।
पिचाई के मीटिंग को सफल बनाने के प्रयास
पिचाई का कहना है की वर्चुअल मीटिंग को सफल बनाने के लिए उन्हें कई प्रयास करने पड़े क्योंकि हर किसी को मौका देना जरूरी होता है और वर्चुअल मीटिंग के दौरान सारा दारो मदार लीडर के ऊपर होता है तो ऐसे में पिचाई के लिए सभी को मौका देना जरूरी था जिससे सभी के मन में चल रहे विचारों को पिचाई सुन सकेऔर फिर उनको इस्तेमाल वक्त पड़ने पर किया जा सके।
पिचाई का मानना है की हर इंसान हर काम में परफेक्ट नही होता है इसके लिए उसे हर इंसान को सुनकर और उसके विचारों का जरूरी पढ़ पर सही इस्तेमाल कारण चाहिए जिस उस काम को आसानी से और जल्दी सफल बनाया जा सकता है।
बर्नआउट से बचाता है क्म्यूनिकेश
पिचाई के मुताबिक मीटिंग वर्चुअल हो या इन पर्सन हमे हर किसी को मौका देना चाहिए और हर एक की बात सुनी जानी चाहिए क्योंकि इससे टीम का मनोबल बढ़ता है जो मुश्किल से मुश्किल काम को आसान और सफल बनाने में काफी सहायक सिद्ध होता है।
साथ ही टीम के बीच बर्नआउट के खतरे को कम करता है जो आगे चलकर टीम के लोगो का मनोबल तोड़ता है और आसान काम को भी मुश्किल बना देता है। साथ ही पिचाई का खाना है की लीडर अगर सभी सदस्य की बात सुने तो इस खतरे से बचा जा सकता है।
जिसके लिए पिचाई हर मुद्दे पर हर व्यक्ति से उनके विचार पूछते है जिससे सामने वाले को लगता है की वो भी कंपनी के लिए अपनी अहमियत रखता है और इससे वो भी कंपनी के है छोटे और बड़े कामों में भागीदार बन जाता है जो अभी के लिए बेहद जरूरी होता है।
जिसके लिए पिचाई हर मुद्दे पर हर व्यक्ति से उनके विचार पूछते है जिससे सामने वाले को लगता है की वो भी कंपनी के लिए अपनी अहमियत रखता है और इससे वो भी कंपनी के है छोटे और बड़े कामों में भागीदार बन जाता है जो अभी के लिए बेहद जरूरी होता है।
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.