कोरोना महामारी के दौरान पर्सनल लोन से दूर हो सकती है पैसों की परेशानियां
कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों को पैसों से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अब इससे निपटने के लिए पर्सनल लोन एक बहुत ही सही Option हो सकता है। फिलहाल Personal Loan लेने के कई फायदे हैं। जैसे- इससे मिले पैसों से आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता हैं। Personal Loan आपकी कई तरह की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है।
पर्सनल लोन के लिए सिक्योरिटी की जरूरत नहीं
पर्सनल लोन Unsecured Loan होता है इसके लिए आवेदनकर्त्ता को कोई सिक्योरिटी भी नहीं देनी पड़ती है। आमतौर पर बैंक आवेदक की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट की कैपेसिटी को देखकर ये लोन देते है। और इसी के आधार पर लोन की रकम और उस पर लगने वाली ब्याज दर तय होती है। अच्छी योग्यता होने से आवेदक को कम ब्याज दरों पर Personal Loan बड़ी आसानी से मिल जाता है।पर्सनल लोन से मिली रकम का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से
पर्सनल लोन से मिले पैसों का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कर सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान आपको अपने Medical खर्चों या अपनी और जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप बैंक से Personal Loan लेकर अपनी इन जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। निजी लोन की रकम सीधे आवेदक को दी जाती है। पर्सनल लोन लेने के लिए अपने मकसद को बताना जरूरी नहीं रहता है।लोन चुकाने की अवधि आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं
निजी लोन के साथ फ्लेक्सिबल रीपेमेंट की अवधि जुड़ी रहती है जो आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच में हो सकती है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन चुकाने की अवधि चुन सकते है। तमाम Personal Loan के साथ प्री-पेमेंट और प्री-क्लोजर चार्ज भी जुड़े रहते हैं।लोन के प्री-अप्रूव्ड होने पर आसानी से लोन मिलता है
अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा है तो बैंक आपको प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन Offer करता है। ये बहुत ही कम पेपर वर्क के साथ तत्काल लोन होते हैं। लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद साधारण है इसके लिए आपको बैंक की तरफ से दिए गए लिंक पर या ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करके भी किया जा सकता है। बैंक की शर्तें आपके द्वारा स्वीकार होने के बाद रकम को कुछ ही मिनटों में सीधे आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। ये Loan आपको आसानी से और कम ब्याज की दर पर मिलता है।Personal Loan पर ऐसे मिलती है इनकम टैक्स छूट
Personal Loan पर कभी भी टैक्स नहीं लगता है, क्योंकि लोन की रकम को कभी भी इनकम नहीं माना जाता, लेकिन इस बात को हमेशा याद रखें कि आपने लोन किसी लीगल सोर्स जैसे बैंक या NBFC से लिया हो। वैसे तो लोन पर टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए आपको कई डॉक्युमेंट्स भी जमा करने होंगे। इनमें खर्च का वाउचर, बैंक से मिला सर्टिफिकेट, सैंक्शन लेटर और ऑडिटर का लेटर जैसे तमाम डॉक्युमेंट्स शामिल हैं।दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.