कोरोना के चलते दो नई टीम बनाने का टेंडर अगले दो महीने के लिए टला -
कोरोना की दूसरी लहर ने बीसीसीआई को परभावीत किया है। कोरोना के चलते बीसीसीआई को 29 मेचों को स्थगित करना पड़ा था। आपको ये भी बता दे की अगले सीजन में दो नई टीम भी आईपीएल में जुड़ जा रही है। जिसकी लिए इसी महीने टेंडर निकला था लेकिन बोर्ड के अधिकारियों की माने तो इसे कम से कम दो महीने आगे बढ़ाया जा रहा है ये सिर्फ कोरोना की ही वजह है जो बीसीसीआई को ये कदम उठाना पड़ा है। फिलहाल बोर्ड का ध्यान अभी 14वे सीजन के बाकी बचे मैचों को कराने की और है।
अभी तक नहीं लिया गया कोई फ़ैसला-
बोर्ड अधिकारियों की माने तो अभी यह कोई मुनासिब वक्त नहीं है जिसमे नई दो टीमों के बारे में बात की जाए। हमे फिल्हाल आईपीएल के 14वे सीजन के बाकी बचे मेचों को कराने की और है। उसके बाद ही आईपीएल 2022 को लेकर नई दो टीमों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस संबंध में बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों के स्तर पर कोई चर्चा नही हो रही है।कितने करोड़ का निकलेगा टेंडर -
फिलहाल अंदाजा यह भी है की अगर इस सीजन के बाकी बचे मैचों को आयोजित नहीं किया गयाtतो तकरीबन 2200 करोड़ का नुकसान बीसीसीआई को झेलना पड़ेगा।2022 के लिए जिन दो टीमों का टेंडर निकला है उसका बेस प्राइस 1500 करोड़ रुपए हो सकता है। 2008 में लीग की शुरुआत से पहले 8 टीमों का टेंडर निकाला गया था जिसका बेस प्राइस 50 मिलियन डॉलर निकला गया था। उस समय डॉलर की कीमत तकरीबन 40 रुपए थी। यानी एक टीम का बेस प्राइस तकरीबन 200 करोड़ रुपए होते है।आईपीएल की दो टीमों की रेस में अहमदाबाद और लखनऊ सबसे आगे है। दोनो शहरों में नए स्टेडियम बने है। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को उद्योगपति गौतम अडानी खरीद सकते है। इसके अलावा भी कई और टीम है जो इसकी रेस में लगी हुई है। दूसरी टीम को संजीव गोयिंका खरीद सकते है।
बढ़ेगी मैचों की संख्या -
अगर अभी हाल फिलहाल की तरह ही टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा तो इन दोनो नई टीमों के आने के बाद मेचों की तादाद बढ़कर 90 हो जायेगी। अभी लीग में 60 मैच खेले जाते है जिसके मुताबिक इन दो टीमों के आने के बाद मेचों के लिए बड़ा विंडो चाहिए होगा। ये भी अंदाजा है की 10 टीमों के आने के बाद टीमों के फॉर्मेट में बदलाव किया जा सकता है। 2011 में भी 10 टीम थी और हर टीम ने 14 14 मैच खेले और जिसकी वजह से लोग में 74 मैच हो गए थे।दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो POST को LIKE कमैंट्स एंड SHARE करे |
JAI HIND !! JAI BHARAT !!
Stay Home Stay Safe
Written By - Salman Khan
POSTED BY : - SAHIL SINGH SHAKYA
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.