हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं नीम का तेल, तो नहीं झड़ेंगे आप के बाल

Hafte Me 2 Baar Lagaye Neem Ka Tel Nahi Ghadenge Aapke Baal

हफ्ते में दो बार ज़रूर लगाएं नीम का तेल तो नहीं झड़ेंगे आप के बाल

हेयर फॉल की समस्या खुसूसी तौर पर औरतों में देखी जाती है और बालों का झड़ना बेहद अजीब महसूस होता है इन ही नहीं बालों के साथ इसके अलावा भी कई और दिक्कत होती है और अगर आप इन दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते है तो फिर आप नीम के तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।


नीम के पेड़ के फायदे जानिए

जैसा की हम सभी जानते है की नीम का पेड़ उन पेड़ों में से एक है जिनका इस्तेमाल आयुर्वेद में किया जाता है। नीम के पेड़ का इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है नीम के पत्तों से लेकर नीम की छाल, टहनियां तक मनुष्य के शरीर को कई स्वास्थ्य समस्या से लड़ने में बहुत सहयोगी होता है। नीम का सेवन ना सिर्फ स्किन को साफ और सुंदर बनाता है बल्कि कई दवाइयों में भी इस्तेमाल किया जाता है। नीम के पेड़ से विशेष रूप से खून साफ करने वाली दवाइयां बनाई जाती है।

नीम का तेल ज्यादातर हेयर फॉल को कंट्रोल करने पर बालों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होता है। नीम के तेल की मदद से न सिर्फ हेयर फॉल को रोका जा सकता है बल्कि बालों को मजबूत और घना भी बनाने में ज्यादा सहायक होता है।

नीम के तेल में ऐंटिफंगल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो कि रूसी और सिर की खुजली भगाने के लिए असरदार होता है। यही नहीं यह एक्जिमा और पपड़ीदार स्कैल्‍प को मॉइस्चराइज करता है। यही नहीं, यह हेयर फॉल को भी कंट्रोल करता है और उनकी ग्रोथ बढ़ाता है। इसे किस तरह से प्रयोग करें, आइए समझते हैं


हेयर फॉल दूर करने का आयुर्वेद उपाय 

आपको बता दे की हेयर फॉल की समस्या से निपटने के लिए नीम के तेल के साथ नारियल के तेल का भी इस्तेमाल करने से आपके हेयर फॉल की दिक्कत बिलकुल खतम हो जाएगी दरअसल आधा चम्मच तेल में तीन बड़ी चम्मच नारियल का तेल मिलाकर लगाने से आपकी हेयर फॉल की दिक्कत खतम हो जाएगी इसी तरह खुजली और डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपको आधा चम्मच नीम के तेल में तीन चम्मच जैतून का तेल लगाकर तकरीबन आधा घंटा सर की मालिश करें और फिर लगभग तीन घंटों के लिए छोड़ दे और फिर अपने सर को ताजे पानी से धो लें।

जूं खत्म करने में कारगर नीम का तेल

जूं को दूर करने के लिए भी नीम का तेल काफी कामगार साबित होता है जूं को ख़त्म करने के लिए एक चम्मच नीम के तेल में तीन बड़ी चम्मच नारियल का तेल एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह मिक्स करे और फिर अच्छी तरह पूरे सर में मालिश करें और इस तेल को लगातार दो दो दिन की देरी से इस तेल को तब तक लगाए जब तक सर से जूं खत्म नहीं होती है।


Stay Home Stay Safe 

Written By - Salman Khan

Posted by - MANISH KUMAR GANGOTRI

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने