कोरोना काल में अमिताभ बच्चन बने गरीबों के भगवान

Corona Kaal Me Amitabh Bachchan Bane Garibo Ke Bhagwan

कोरोना काल में अमिताभ बच्चन बने गरीबों के भगवान

देश विदेश में बेकाबू कोरोना वायरस अब तक लाखों ज़िंदगी हजम कर गया है और अभी भी लोगो के मरने का शिलशिला थमा नहीं है किसी ने दवाई के अभाव में जान गवाई तो किसी ने बेड और ऑक्सीजन की कमी के कारण। अब तक हजारों लोगों ने इस कोरोना वायरस से निपटने के लिए लाखों का दान दिया तो कई गरीब और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वालें लोगो ने भी पीएम केयर फंड में अपनी हैसियत के मुताबिक़ दान दिया।

बिग बी आई मदद करने सामने

कई फिल्मी सितारे भी सामने आए लेकिन जो सामने नहीं आया उस पर जनता ने कई सवाल उठाए इन सवालों के घेरे में कई बड़े अभिनेता भी आए उन्ही में से एक थे बिग बी अमिताब बच्चन लोगो ने उन पर कई सवाल उठाए की जनता से करोड़ों कमाने वाल अमिताब बच्चन ने अभी तक जनता की मदद के लिए कोरोना वायरस से निपटने के लिए  रुपया भी नहीं दिया इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए अमितब बच्चन ने 10 मई को कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधान मंत्री राहत कोष में और अन्य जरूरतमंद लोगो की मदद करने में जो भी खर्च किया उसकी सूची शेयर करके जानकारी दी।



अमिताभ बच्चन ने सूची साझा करते वक्त बताया की वो लोगो की मदद करने पर भरोसा करते है मगर उसका दिखावा करने में नही मुझे मजबूरन इस बात को बताना पड़ रहा है की मैंने अब तक कितने लोगो की मदद की और कितने पैसे किसे दान किए मैं लोगो की रोज रोज की गली और बदतमीजियों से तंग आकर आज इस बात का खुलासा कर रहा हूं।

किसानों की मदद करने के लिए आगे आए बिग बी

अमिताभ बच्चन ने बताया की मैंने लगभग 1500 किसानों की उनके बैंक का कर्जा उतार कर एमडीडी की और मैने उनके परिवार को बर्बाद होने से बचाया जो इन किसानों को कर्ज के चलते आत्म हत्या करने पर भी मजबूर कर सकता था। इतना ही नही उन्होंने आग लिखा की मैने ये सारा कर्जा खुद की कमाई हुई रकम से अदा किया है।

साथ ही बिग बी ने बताया की किसानों और मजदूरों को पिछले साल लॉकडॉन के चलते अपने घरों तक जाने में दिक्कत हो रही थी लोगो के पास पैसे नहीं थे तो कई लोगो को वहां मिल नहीं मिल पा रहे थे और जिन्हे मिल रहे थे वो बहुत मैने दामों की मांग कर रहे थे ऐसे में में अपने पैसों से किसान और मजदूरों को उनके घरों तक पहुचाने के लिए बस और ट्रेन बुक कराई जिससे तकरीबन 300 लोगो को उत्तर परदेश से मुंबई में अलग अलग जगह पर छोड़ा गया था।


मजदूरों को कराया दिन रात खाने का इंतजाम

आगे लिखते हुए बताया की उन्होंने जवान शाहिदो के परिवार वालो की भी मदद की है उन्होंने बताया की अभिषेक और श्वेता ने भी शहिद जवानों के परिवार वालो की मदद की इतना ही नही अमिताभ बच्चन ने पिछली कोरोना वेब के दौरान रोज कमाने और खाने वालें 4 लाख लोगों से भी ज्यादा की रोजाना मदद की साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने 5 हजार से भी ज्यादा लोगो को रोजाना डिनर और लंच कराया जो तकरीबन महीना भर लगातार किया गया।

आगे बताया की उन्होंने अब तक फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस और अस्पताल में हजारों मास्क और पीपीई किट बाटी जो उन्ही के पैसे से थी और ये भी बताया की उन्होंने सिख समुदाय के लोगों की भी मदद की जो मजदूरों को उनके घरों तक पहुंच मैं मदद कर रहे थे। उन्होंने बताया की लाखो मजदूरों को चप्पल और जूते भी बांटे जो अपने घरों को नंगे पैर जा रहे थे।

मजदूरों के लिए बुक की फ्लाइट

साथ ही उन्होंने बताया की उन्होंने मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए पूरी एक ट्रेन बुक की थी जो 2800 से ज्यादा लोगों को उनके घरों तो भेजने के लिए की गई थी लेकिन जब राज्य सरकारों की तरफ से ट्रेन बंद करने के आदेश आए तो उन्होंने 3 इंडिगो फ्लाइट्स बुक की थी जिसमे प्रत्येक में तकरीबन 180 मजदूर थे जो उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में मजदूरों को छोड़ कर आई थी।



साथ ही उन्होंने बताया की जैसे अब कोरोना वायरस फ़ैला है मैने तुरंत दिल्ली के बंगला साहिब गुरदवारे को तमाम मेडिकल और लेबोरेटरी चीजों की गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए पैसे डोनेट किए है इतना ही नही बल्कि जब तक वहा पर आए तमाम लोग ठीक नहीं हो जाते तब तक की पूरी जिम्मेदारी मेरी है

साथ ही उन्होंने बताया की मेरे पैसे से ही रकीबगंज साहिब गुरद्वारे में भी 450 कोरोना मरीजों के लिए बेड लगवाए गए है।

Stay Home Stay Safe 

Written By - Salman Khan

Posted by - MANISH KUMAR GANGOTRI

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने