TadkaBright || कई दिनों से भारत और चीन के रिश्तो में दरार आ गई है जिसकी वजह चीन की विस्तार वादी नीतियां है जिसे का कारण भारत और चीन के बीच तनाव बेहद बढ़ गया है क्योंकि भारत भी अब चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है इस कारण चीन अब घबराया हुआ जिस कारण चीन भारत पर साइबर अटैक कर रहा है क्या है यह साइबर अटैक आइए जानिए।
भारत पर चीन का साइबर अटैक
भारत और चीन के मध्य पिछले कई महीनों से दोनों के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण चल रहा है क्योंकि चीन अपनी विस्तार वादी नीति के कारण वह सीमा पर अतिक्रमण कर रहा है जिस कारण भारत चीन से नाराज है और भारत अब चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है जिस कारण चीन अब बौखलाया हुआ है अब वह सीमा पर तो जासूसी कर नहीं सकता, इसलिए चीन भारत पर साइबर अटैक की तैयारी कर रहा है।
परंतु अब वह सोशल मीडिया के माध्यम से देश की बड़ी-बड़ी व जानी-मानी हस्तियों वह नेता अभिनेता एवं उद्योगपति और कई बड़े-बड़े लोगों की जासूसी करा रहा है जिसमें देश के 10,000 से अधिक लोग शामिल है इनमें से 12 मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री है और इसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रपति सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उद्योगपति रतन टाटा व गौतम अडानी जैसे लोग शामिल हैं जिससे देश की खुफिया एजेंसी RAW अलर्ट हो गई है यह पता करने में लग गई है कि चीन भारत की जासूसी करने में क्यों लगा हुआ है क्या कारण चीन भारत की जासूसी कर रहा है।
चीन भारत पर साइबर अटैक क्यों कर रहा है ?
इस खबर के बारे में तब पता चला जब देश के मशहूर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने इसको प्रकाशित करें जिसके अंदर बताया गया कि "चीन भारत पर साइबर अटैक क्यों कर रहा है" क्योंकि चीन भारत के 10,000 लोगों की जासूसी करने में लगा हुआ है जिनमें से 350 ऐसा है जो देश के बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त हैं इस ख़बर के आते ही पूरे देश में तहलका मच गया और दुनिया भर से चीन के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई चीन ऐसा इसलिए कर रहा है, क्योंकि भारत और चीन की सीमा जिसे हम एलएसी कहते हैं लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर इस समय भारी तनाव है।
भारत,चीन को सीमा पर मनमानी नहीं करने दे रहा भारत ने अब इस समय अपना सख्त रुख अपना रखा है अब भारत किसी भी कीमत पर अपनी जमीन की 1 इंच भी चीन को नहीं देना चाहता जिस कारण चीन बौखलाया हुआ है और वह भारत पर अलग-अलग नीतियों से दबाव बना रहा है चीन भारत के लोगों की जासूसी इसलिए कर रहा है क्योंकि भारत चीन सीमा पर तनाव धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और अगर अब चीन ने छोटी सी भी गलती करी तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा जिस कारण चीन डरा हुआ है।
जिस कारण वह भारत की लोगों की जासूसी करने में लगा हुआ है चीन ने यह काम वहां की एक बड़ी जासूसी कंपनी को काम सौंपा है जिसमें केवल 50 ही कर्मचारी काम करते हैं हैरत की बात है कि 50 लोग मिलकर 10,000 लोगों पर कैसे जासूसी कर सकते हैं परंतु यह आज के समय में मुमकिन है।
चीन भारत की जासूसी क्यों कर रहा है ?
चीन भारत की जासूसी इसलिए कर रहा है क्योंकि जरूरत के समय युद्ध जैसे हालातों में चीन डाटा का इस्तेमाल कर भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे क्योंकि चीन की सेना भारत की सेना जितनी मजबूत नहीं है क्योंकि उनसे दबाव में सीमा की रखवाली करवाई जाती है और चीन की सरकार उन पर दबाव बनाए रखती हैं जिस कारण उनकी सेना बेहद कमजोर हो चुकी है और चीन की सेना को युद्ध का अनुभव भी नहीं है क्योंकि चीन की सेना ने एक बार युद्ध लड़ा इस कारण चीन की सेना अनुभवहीन है।
चीन की सेना ने आखिरी युद्ध वियतनाम के साथ लड़ा था 1979 में तब वियतनाम जैसे छोटे देश ने चीन की सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया था जिससे चीन की सेना घबराकर युद्ध से वापस लौट गई थी और वियतनाम ने यह युद्ध जीत लिया था तथा चीन की सेना कमजोर है इस कारण चीन जासूसी करके भारत को हराना चाहता है परंतु चीन अपनी नीति में कभी कामयाब नहीं होगा चाहे चीन कुछ भी कर ले लेकिन वे कभी भी भारत को हरा नहीं सकता।
चीन भारत में किन - किन लोगो की जासूसी कर रहा है ?
आपके मन में ये सवाल होगा की "चीन भारत में किन - किन लोगो की जासूसी कर रहा है" तो चीन प्रमुख रूप से पीएम नरेंद्र मोदी,प्रसेडेंट रामनाथ गोविंद,सीडीएस प्रमुख बिपिन रावत, गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और देश के 12 मुख्यमंत्री जी व पूर्व मुख्यमंत्री,उद्योग पति रतन टाटा,गौतम अडानी देश के अभिनेता शाहरुख खान सलमान खान अमिताभ बच्चन आमिर खान बड़े-बड़े पदों पर नियुक्त अधिकारियों की जासूसी चीन कर आ रहा है।
Posted By - Vishal Rajvanshi | TadkaBright.Com
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.