How To Get Loan From Pradhan Mantri Mudra Yojana - TadkaBright.Com

TadkaBright || कोरोना वायरस और Lock down के चलते रोजगार पर काफी बुरा असर पडा हैं | इस समस्या के केन्द्र सरकार लोगों को फिर से खडा होने का अवसर दे रही है। अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो सरकार कई तरीको से आपकी मदद कर रही हैं।  जैसे ( PMMY )  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना । यह योजना उन लोगों के लिए उपयोगी है  जिन्हें बैंक से कारोबार शुरू करने के लिए लोन नहीं मिल पाता है ।   इस योजना के तहत 3 चरणों में लोन दिया जाएगा ।  इस लोन की ब्याज दर 12 फ़ीसदी है । 
 


apna business suru krne ke liye kha se loan le, अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो इन सरकारी योजनाओं से मिल सकता है लोन, yaha se milega aapko business suru krne ke liye loan By TadkaBright.Com

1. शिशु लोन योजना 

इस योजना के तहत दुकान आदि को 50000 का लोन दिया जाएगा । 

2. किशोर लोन योजना

इसके तहत 50000 से 5 लाख  तक का लोन मिल सकता है ।

3. तरुण लोन योजना

इसके तहत 500000 से 1000000 तक का लोन मिल सकता है यह लोन छोटे उद्योग के लिए दिया जाएगा ।



यहां से लोन ले सकते हैं

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किसी भी विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, प्राइवेट बैंक आदि से लोन लिया जा सकता है ।

जरूरी कागज

अगर आप खुद का कारोबार स्टार्ट करना चाहते हो तो आपको मकान  के कागज या  किराए के दस्तावेज पैन कार्ड आधार कार्ड तथा आवश्यक वह जरूरी दस्तावेज  देने होंगे ।

लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

सबसे पहले आपको https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर जाना है और आपको फॉर्म फिल करना है लोन एप्लिकेशन में सारी जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड, पता आदि भरे । इसके अलावा  ओबीसी एसटी एससी जाति  प्रमाण पत्र  प्रदान करना होगा साथ ही 2 फोटो । फॉर्म भरने के लिए बैंक में जाएं  और प्रक्रिया पूरी करें ।

स्टैंड अप इंडिया लोन

इसके अंतर्गत एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा । इसमें 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए आपको जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र देना होगा ।

सबोर्डिनेट ऋण योजना

इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलेगा और आप कार्रवाई स्टार्ट कर सकते हैं। भारत सरकार इस योजना की शुरुआत लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किया है।  सरकार ने इस योजना में 20000 करोड़ का बजट रखा है।
 


प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि कार्यक्रम

इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी के रूप में बैंक से ₹10000 का लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके पंजीकरण के लिए आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता आदि आवश्यक है।

प्रधानमंत्री की इन योजनाओं के चलते हर व्यक्ति अपने कारोबार को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है । 

धन्यवाद | 


Posted By :  Sahil Singh ShakyaTadkaBright.Com
 

Post a Comment

If you have any doubts. Please let me know.

और नया पुराने