Google Play Store से हटा दिया गया पेटीएम | India में पेटीएम बैन हो गया ?
TadkaBright || दोस्तों बहुत ही बड़ी खबर है इंडिया गवर्नमेंट की तरफ से पेटीएम ऐप को इंडिया के अंदर बैन कर दिया गया है।
गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप हटने के बाद क्या हमारे मोबाइल में काम करेगा इन सब सवालों के जवाब आज इस आर्टिकल में देने वाला हूं।
गूगल प्ले स्टोर से भारत के लोकप्रिय ऐप पेटीएम को हटा दिया गया। जिसके बाद इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन इसके अन्य ऐप पेटीएम बिजनेस जैसे ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अभी यह भी चेक किया गया है कि एप्पल स्टोर पर पेटीएम एप उपलब्ध है लेकिन एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर पर से इस ऐप को हटा दिया गया है ऐसा क्यों किया गया यह सबसे बड़ा सवाल है ?
आपको बता दें इस ऐप से ना कि रिचार्ज किया जाता था बल्कि इस ऐप से मनी ट्रांसफर शॉपिंग आदि भी की जाती थी।
गूगल ने पेटीएम को प्ले स्टोर से क्यों हटाया ?
गूगल ने पेटीएम को हटाने का यह कारण बताया है कि पेटीएम सट्टेबाजी को बढ़ावा देता है और कई गैर कानूनी काम भी करता है। इस संबंध में पेटीएम ने गूगल प्ले स्टोर के नियमों का उल्लंघन किया।
दोस्तों इस संबंध में आपकी क्या राय है मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताना 😊
Jai Hind , Jai Bharat
Posted by : - Sahil Singh Shakya | TadkaBright.Com
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.