TadkaBright || आज के समय में विश्व में हर जगह सोशल मीडिया का उपयोग होता है सोशल मीडिया के माध्यम में जिसकी सहायता से देश और दुनिया में क्या क्या चल रहा है यह भी हम पता लगा सकते हैं परंतु आजकल इसका इस्तेमाल चुनाव में दुष्प्रचार के लिए भी होने लगा है आइए जानिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल चुनाव में किस तरह से हो रहा है।
कांग्रेस का चुनाव में Facebook पर नियंत्रण
बीते वर्ष भारत में लोकसभा चुनाव संपन हुए जिसमें बीजेपी को बहुमत प्राप्त हुआ बीजेपी ने अपनी सरकार बना ली। चुनाव से पहले प्रचार प्रसार के समय सभी राजनीतिक दलों ने पूरी जान झोक दी प्रचार-प्रसार करने में राजनीतिक दलों ने कई ऐसे वादे किए वह मुद्दे भी उठाए जैसे कि उनकी सरकार केंद्र में बन पाए परंतु सरकार बनी बीजेपी की और वह भी भारी बहुमत के साथ राजनीतिक दलों ने चुनाव में जीत के लिए प्रचार प्रसार तो करा परंतु उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया यह आम बात है एक राजनीतिक दल ऐसा भी है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चुनाव प्रचार प्रसार में अपना नियंत्रण रखा।
कुछ राजनीति दल का नाम है कांग्रेस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने चुनाव जीतने के लिए फेसबुक को अपने नियंत्रण में रखा जिससे कांग्रेस ने चुनाव में फेसबुक पर अपना खूब प्रचार प्रसार करा अपने भाषण की वीडियो वह फोटो को दूर-दूर तक फैलाया ताकि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत सके और विरोधी दल के नेता ओ कीवी के भाषणों को फेसबुक से डिलीट कर दिया ताकि बाकी राजनीतिक दल चुनाव में जीत ना सके लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने खुलकर फेसबुक पर अपना नियंत्रण रखा और कांग्रेस ने कई सारे भड़काऊ भाषण दिए परंतु उनके भाषण फेसबुक ने हटाई नहीं और जो बाकी राजनीतिक दल के नेता थे उनके जो भड़काऊ भाषण थे उन्हें फेसबुक ने तुरंत हटा दिए इससे यही साबित होता है कि कांग्रेस ने फेसबुक पर अपना पूरा ही नियंत्रण रखा।
फेसबुक पर नियंत्रण का सच कैसे बाहर आया
भारत में लोकसभा के चुनाव हुए हुए करीब 1 साल से अधिक हो गया है इतने दिन इतने दिनों बाद यह बात सामने आना बहुत अजीब सा लग रहा है फेसबुक पर पहले भी दुष्प्रचार व नियंत्रण के आरोप रखें है कुछ दिनों पहले भी यही है आरोप लगे थे जिस कारण सरकार ने इसकी कार्रवाई के लिए ससद समिति बनाई थी जो कि यह पता करेगी कि चुनाव प्रचार के समय क्या कांग्रेस का फेसबुक पर नियंत्रण था इसी मामले में संसद समिति ने कल भारत में फेसबुक के सीईओ से सवाल-जवाब करें
भारत में फेसबुक के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा
कल संसद समिति ने भारत में फेसबुक के सीईओ अजीत मोहन से दुष्प्रचार के मामले में सवाल जवाब करें और इन सवाल-जवाब में बहुत बड़े बड़े खुलासे हुए हैं संसद समिति के सदस्यों ने सीईओ अजीत मोहन से सवाल- पूछा कि भारत में लोकसभा चुनाव के समय आपने फेसबुक पर से कितने fake video और पेज को फेसबुक पर से हटायाऔर किस दल के कितने वीडियो व पेज को फेसबुक पर से डिलीट करा जिसमें अजीत मोहन ने बताया कि उन्होंने Facebook पर से कांग्रेस की 700 पेज ऐसे हटाए जो दुष्प्रचार कर रहे थे और जिन के फॉलोअर्स की संख्या 15 लाख थी और बीजेपी के 32 पेज हटाए जिनकी फॉलोअर्स की संख्या 26 लाख थी अभी आप हैं आप पेज पर मत जाए आप जाए फॉलोअर्स की संख्या पर इससे यह साबित होता है कि फेसबुक ने कांग्रेस के ऐसे पेजों का हटाया जिनकी एक पेज के फॉलोअर्स मुश्किल से हजारों में होगी परंतु बीजेपी के ऐसे पेजों को हटाया जिनकी एक पेज की संख्या लाखों में है यहीं से ही फेसबुक पर शक और बढ़ गया है अब ज्यादा दिन नहीं बचे की फेसबुक पर लगे आरोप साबित हो जाएंगे और कांग्रेस के नियंत्रण वाली बात सच हो जाएगी और कई ऐसे खुलासे भी हुई थी जो व्यक्ति फेसबुक से जुड़ा हुआ है या उसके संबंध है उसके संबंध कांग्रेस पार्टी से भी है ऐसे कई सारे लोग हैं जिनके संबंध कांग्रेस पार्टी और फेसबुक दोनों से हैं और एक फेसबुक के पूर्व कर्मचारी ऐसे हैं जिनको कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की टिकट भी दिए हैं।
Posted By - Vishal Rajvanshi | TadkaBright.Com
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know.